एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बोकारो सदर अस्पताल के सभागार में 13 अक्टूबर को दो दिवसीय समेकित घरेलू स्वरक्षा अभ्यास के कुष्ठ एंव फाईलेरिया से होने वाले विकलाॅगता से बचाव के चिकित्सा पद्धति एंव पूर्णावास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ नितेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।
मौके पर डॉ एन पी सिंह द्वारा विकलाॅगता से बचाव एवं पूर्णावास विषय पर सभी मरीजो को विशेष प्रशिक्षण मे भाग लेकर अपने अंगो का बचाव एंव नियमित रूप से घरेलू स्वरक्षा अभ्यास से जुडने का आवाहन किया गया। डॉ गविश कुमार द्वारा सभी मरीजो को विभिन्न प्रकार से स्वरक्षा अभ्यास कराया गया एवं कुष्ठ व् फाईलेरिया रोग के बचाव के सम्बध में विस्तार से बताया गया।
एनएलआर फाउंडेशन के अरविन्द्र कुमार द्वारा प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी सहिया साथी, बीटीटी, पीएमडब्लू को नियमित रूप से विकलांग रोगी के साथ जुड़कर घरेलू स्वरक्षा अभ्यास कार्यक्रम को नियमित रूप से कराकर रोगी की स्थिति को रोगी पंजी में पंजीकृत करने की बात कही। भौतिक चिकित्सक(फिजियो थेरेपीस्ट) मो सज्जाद आलम द्वारा फिजियोथेरेपी के माध्यम से दिव्यांगता से बचाव एवं उपचार के संबंध मे बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग रोगियों के बीच पैतालिस (45) सेल्फ केयर कीट का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ राजश्री रानी सिंह, मणिशंकर कुमार, अजय कुमार, नीतू कुमारी, भुवनेश्वर कुमार, राकेश कुमार, रितेश कुमार, राजेश कुमार, सुनील कुमार, विकेश कुमार आदि का अहम योगदान रहा।
458 total views, 1 views today