विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। महुआटांड़ के तुरी टोला में तेंदुआ के हमले से 27 वर्षीय एक युवती बुरी तरह घायल हो गयी। युवती को घायल कर तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया, जिससे रहिवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में महुआटांड़ के तुरी टोला में 16 अप्रैल की सुबह तेंदुए ने एक युवती को हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। रहिवासियों ने शोर मचाकर उक्त युवती को किसी तरह तेंदुए के चंगुल से छुड़ा लिया।
इसके बाद तेंदुआ एक पेड़ पर चढ़ गया। समाचार प्रेषण तक तेंदुआ पेड़ पर ही चढ़ा हुआ था। जिससे रहिवासियों के लिए यह कौतूहल का विषय बना है। वहीं प्रशासन को उसे पेड़ से सुरक्षित उतारने में पसीने छूट रहे हैं।
सूचना के बाद गोमियां बीडीओ कपिल कुमार मौके पर पहुंचकर तेंदुए को सुरक्षित उतारने के प्रयास में लगे थे। वन विभाग भी अपने स्तर से प्रयासरत है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार महुआटांड़ थाना प्रभारी भी दल बल के साथ मौके पर तैनात है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
महुआटांड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फूलचंद केवट ने बताया कि राधा महतो की 27 वर्षीय पुत्री बिमली कुमारी जो मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है, सुबह शौच के लिए घर से कुछ दूर खेत की ओर गई थी। सुबह के 6 बजे अचानक एक तेंदुए ने उसे अपने चपेट में ले लिया।
आसपास के रहिवासियों ने किसी तरह से युवती को तेंदुए के चंगुल से बचाया। गांव वालों की भीड़ देख कर तेंदुआ वहीं एक पेड़ पर चढ़ गया। केवट ने बताया कि तुरंत 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया और युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
उक्त घटना के बाद बेरमो एसडीएम अनंत कुमार ने एहतियातन थाना क्षेत्र के महुआटांड़ पंचायत तुरी टोला एवं आस-पास में धारा 144 लागू कर दी है। इसका आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं घायल युवती से मिलने के लिए गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो पहुंचे और उचित इलाज एवं सरकारी लाभ देने की बात कही।
377 total views, 1 views today