विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। लोधी पंचायत क्षेत्र के पांच अलग-अलग जगहों पर सरना स्थल चारदीवारी का शिलान्यास विधायक की धर्म पत्नी ने की। शिलान्यास के मौके पर बड़ी संख्या में रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में अति सुदूरवर्ती क्षेत्र लोधी पंचायत में पांच अलग-अलग जगहों पर लगभग 90 लाख की लागत से बनने वाले सरना धर्म स्थल की चारदीवारी योजनाओं का शिलान्यास 16 अप्रैल को गोमियां विधायक की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने किया।
सरना धर्म स्थल चारदीवारी शिलान्यास होने से सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले रहिवासियों में हर्ष का माहौल दिखा। शिलान्यास के अवसर पर विधायक पत्नी ने कहा कि सरकारें आई और गई, लेकिन गोमियां विधायक के कार्यकाल के समय जो विकास कार्य हो रहे हैं वह अन्य के कार्यकाल में नहीं हुआ।
विधायक की धर्मपत्नी एवं समाजसेवी कौशल्या देवी ने कहा कि विधायक के कार्यकाल में पुल पुलिया से लेकर सड़क निर्माण कार्य में तेजी आई है। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्र के रहिवासियों के लिए कई जगह पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है ताकि सभी को शुद्ध पेयजल मिले। आगे कहा कि वे उनके सुख दु:ख में हमेशा उनके साथ रहेगी।
215 total views, 1 views today