प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला (Dhanbad district) के हद में नारायणपुर में जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी (MLA Doctor Irphan Ansari) ने अपने गृहक्षेत्र में ओपीडी सेवा चालू कर प्रभावितों का फ्री में इलाज प्रारंभ कर दिया है। विधायक के इस नेक कार्य की चहुँओर सराहना हो रहा है।
नारायणपुर में ओपीडी सेवा की शुरुआत कर विधायक डॉ अंसारी लोगों का फ्री इलाज कर रहे हैं। जिले के सभी ओपीडी सेवा बंद हो जाने की वजह से लोगों को सामान्य बीमारियों के इलाज में परेशानी आ रही थी। अब लोग डॉ अंसारी की ओपीडी सेवा का लाभ उठा रहे हैं। इस संबंध में विधायक ने कहा कि मैं लोगों का मुफ्त में इलाज कर रहा हूं। उनकी जिंदगी बचा रहा हूं। किसी मरीज को ऑक्सीजन, दवाइयां या फिर एंबुलेंस की जरूरत हो तो उसकी सहायता कर रहा हूं। डॉ अंसारी ने बताया कि वे इलाके में कोरोना महामारी की स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस भी व्यक्ति को उनकी जरुरत होगी वे मौजूद रहेंगे।
मौके पर विधायक डॉ अंसारी ने कहा कि उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है कि यदि कोई चिकित्सक या पत्रकार बीमार पड़ता है तो उसका इलाज मुफ्त में किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा और पत्रकारिता के काम में लगे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी निभा रहे हैं। सरकार को इसकी जवाबदेही लेनी होगी। डॉ. अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री से जामताड़ा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि ऑक्सजीन की कमी से मौत नहीं होनी चाहिए।
281 total views, 1 views today