विधायक ने रक्तदान कर रक्तदान को बताया महादान
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। जहां देश के तमाम जनमानस कोरोना महामारी की चपेट में अपने को मानकर चलते हुए सरकार (Government) और प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाईन का पालन करते देखे जा रहे, वहीं वैशाली जिला के हद में महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन (Mahua MLA Doctor Mukesh Roshan) इस बात से नहीं डरते।
ऐसी स्थिति में वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल पहुंचकर ब्लड डोनेट करना एक जोखिम भरा काम है। मीडिया कर्मियों के एक सवाल के जवाब में विधायक डॉ रौशन ने जो प्रतिक्रिया दी, उससे यही लगता है कि वे जनहित के कार्यों में काफी साहस से सक्रिय हैं।
विदित है कि 17 मई को हाजीपुर के सदर अस्पताल पहुंचकर उन्होंने अपने युवा समर्थकों और चिकित्सकों के साथ रक्तदान किया। साथ ही उसे महादान की संज्ञा भी दी। इस बावत उनसे पूछे जाने पर कि क्या आपको इस तरह आकर इस संक्रमणकालीन परिस्थिति में रक्त दान करने में किसी प्रकार का कोई भय नहीं हुआ। उन्होंने कोरोना से डर नहीं होने कज प्रतिक्रिया दी। हालांकि उन्होंने जो कहा वह इस संकट काल में स्वास्थ्य विभाग को चिंतन करने पर विवश कर सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें दो तीन सप्ताह से जानकारी मिल रही थी कि मात्र एक ही यूनिट ब्लड बैंक में है। उसके बाद उन्होंने जनहित में ब्लड दान जैसा कदम उठाया और लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही यह भी कहा कि पुरे राज्य में टीम तेजस्वी मुस्तैद है। जिले के किसी भी स्थान से कोई उनसे संपर्क करेगा तो उसे ब्लड की कमी नहीं होने दिया जाएगा। सरकार पर भी वे हमलावर हुए। कहा कि पूरा बिहार सक्रमण के खतरों से जूझ रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की वैशाली जिला में व्यवस्था संतोषप्रद नहीं। इसलिए सभी सुविधाएं निर्बाध मिले और ब्लड दान के प्रति लोगों में उत्साह आए। इसी के मद्देनजर रक्त दान का निर्णय लिया।
विधायक ने कहा कि राज्य में कोरोना जांच जिस रफ्तार से होनी चाहिए वैसा नहीं हो रहा है। महुआ और जिले का कोई भी पीड़ित उनसे ब्लड आपूर्ति में मदद मांग सकता है। महुआ विधानसभा क्षेत्र का कोई व्यक्ति हो या जिलावासी वे जरूरत पड़ने पर डा रौशन से सहायता ले सकेगा। साथ ही सभी से अपील करते हुए कहा कि वैक्सिनेशन से सुरक्षा होती है। काफी देर तक सदर अस्पताल में रहने के बाद विधायक मीडिया से मुखातिब हुए। मौके पर जिला सिविल सर्जन डा इंद्रदेव रंजन सहित दर्जनों विधायक समर्थक उपस्थित थे।
301 total views, 1 views today