रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। गोमिया विधायक ने 3 अप्रैल को कसमार प्रखंड में पाड़ी में पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
सड़क निर्माण शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य पर उनका ध्यान हमेशा से रहा है।
उन्होंने कहा कि जर्जर मार्ग के कारण यहां के रहिवासियों को आने जाने में कठिनाई होती थी। रहिवासियों द्वारा खबर मिलने के बाद वे तुरंत सड़क निर्माण के लिए जिला पथ निर्माण विभाग से कार्य स्वीकृति कराने का काम किया।
विधायक ने कहा कि कुछ ऐसे विरोधी जो विकास विरोधी के नाम से जाने जाते हैं, हमेशा उनकी सोंच विनाश के रूप में रहा है। ऐसे तत्वों से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विकास करना सिर्फ मेरा मकसद है।
उन्होंने संवेदक को कहा कि सही काम करें। गुणवत्ता के आधार पर काम नहीं करने वाले पर कार्रवाई निश्चित होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में मनोज कुमार, विजय कुमार, कैलाश महतो, कुमार देव, शिवचरण, महेंद्र नाथ महतो, राजेश्वर महतो, वीरेंद्र महतो आदि शामिल थे।
148 total views, 1 views today