एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लघु सिंचाई विभाग बोकारो द्वारा डीएमएफटी मद से 25 लाख की लागत से बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के बांध पंचायत अंतर्गत महली बांध केंदुआ टोला में 5 दिसंबर को पीसीसी एवं गार्डवाल का शिलान्यास किया गया।
जानकारी के अनुसार महली बांध केंदुआ टोला से छोटू सिंह के घर तक पीसीसी एवं गार्डवाल का शिलान्यास गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो द्वारा विधिवत रूप से नारियल फोड़कर किया गया।
मौके पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि गांव में पीसीसी पथ व गार्डवाल के अभाव में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब यह दिक्कत दूर होगी।
मौके पर विधायक के साथ दिनेश यादव, उमेश यादव, लखन यादव, कुलेश्वर यादव, मिथिलेश रजवार, मनोज रजवार, देवेंद्र यादव, गोपाल यादव, मथुरा यादव सहित कई गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
261 total views, 1 views today