एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने 8 अगस्त को बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ शिव मंदिर मेला मैदान परिसर में पेबर ब्लॉक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास के अवसर पर बेरमो प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष व् राकोमयू क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि एक कथारा मोड़ का यह मंदिर परिसर आसपास के श्रद्धालुओं के लिए खास महत्व रखता है। साथ हीं यहां विभिन्न पर्व त्योहारों एवं आयोजनों में मेला आयोजित किया जाता है। ऐसे में मेला का लुफ्त उठानेवाले रहिवासियों तथा दुकानों एवं झूला आदि लगानेवाले व्यवसायियों को आने-जाने एवं व्यवसाय करने में पेवर ब्लॉक लगने से काफी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि दस लाख के विधायक मद की राशि से पुरे मेला क्षेत्र में पेवर ब्लॉक लगाया जाना है।
मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह बेरमो प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, समाजसेवी राजेश शर्मा, आशीष चक्रवर्ती, धनेश्वर यादव, बोड़िया उत्तरी पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष खीरू महतो, एच अधिकारी, सीएस प्रसाद, विजय यादव, विजय कुमार, तुलसी निषाद, रंजीत सिन्हा, आदि।
ललन सिन्हा, नितेश गुप्ता, मदन सिंह, पिंटू शर्मा, राहुल शर्मा, हेमू यादव, देवाशीष आस, अनिल सिंह, बोड़िया दक्षिणी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बैजू कुमार, ग्रामीण रहिवासी विकास यादव, सुबोध यादव, राजेंद्र राम, अशोक यादव, धर्मनाथ महतो, आशीष तुरी आदि उपस्थित थे।
195 total views, 2 views today