विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने 24 जनवरी को अपने विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास किया। मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि विपिन नायक सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में 24 जनवरी को पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित पुराना सिनेमा हॉल के समीप जनजागृति संगम क्लब के सौंदर्यीकरण, तेलिया डीह मंदिर में शेड निर्माण एवं स्वांग दक्षिणी पंचायत के न्यू माइनस कॉलोनी में नाली निर्माण का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि इस तरह की योजनाओं के पुरा होने से विकास दिखेगी। जहां जरूरत होगी वहां प्राथमिकता के आधार पर काम को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई ऐसे कार्य हैं जो धरातल पर उतरने वाली है। उससे गोमियां विधानसभा क्षेत्र के रहिवासियों को लाभ मिलेगा।
मौके जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि बिपिन नायक, पंचायत समिति सदस्या सुशीला देवी, स्थानीय मुखिया सपना कुमारी, वार्ड सदस्य सोनी साहु, संदीप स्वर्णकार, पूर्व उप मुखिया चंदन पासवान, समाज सेवी महेंद्र पासवान, बंटी पासवान, सुरेश नायक, किशोर साहु, किशोर बर्मन, बसंत जयसवाल, मोहित कुमार, रिंकू कांदू सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
336 total views, 2 views today