फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में बाराडीह में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jay mangal) उर्फ अनूप सिंह ने 10 मई को दिगार टोला में लक्षु दिगार के घर से काली महतो के जमीन तक नाली निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किया।
विधायक मद योजना से सरकार द्वारा दिए गए कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए उपस्थित गणमान्य जनों की उपस्थिति में ऑनलाइन शिलान्यास किया गया। मौके पर ऑनलाइन संबोधन में विधायक सिंह ने पूरे बेरमो विधानसभा क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया कि कोविड-19 संक्रमण को देखते अनावश्यक घर से बाहर न निकले। मैं पूरे बेरमो विधानसभा क्षेत्र की अपनी टीम व वरीय सदस्यों से पल-पल की जानकारी प्राप्त कर रहा हूं। हम सभी मिलकर कोरोना महामारी को जंग में मात देंगे। आप सभी सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। मौके पर जरीडीह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, बिनोद कुमार महतो, राजेश सिंह, युवा नेता आयुष माथुर आदि उपस्थित थे।
295 total views, 1 views today