प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने 22 नवंबर को बोकारो जिला के हद में आदिवासी बहुल क्षेत्र अंगवाली दक्षिणी में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से दो पीसीसी पथ का शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार पहला बेहरागोडा से झोपरोटांड़ होते बारकेंदुआ मोड़ तक तथा दूसरा छेछरा चौक से कसरायबेड़ा होते गाभरमोचरो तक। दोनो योजनाओं में पोने दो करोड़ की लागत होने का अनुमान है। विधायक ने बेहरागोडा की महिलाओं की मांग के तहत वहां के शिव मन्दिर का शीघ्र कायाकल्प करने का निर्देश दिया।
मौके पर पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, विधायक प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, मिथिलेश तिवारी, विधायक के निजी सचिव रिंकू निषाद, रविंद्र सिंह, पूर्व मुखिया अशोक प्रग्नेत, पंसस जीतलाल सोरेन, धीरन रजवार, माणिकचंद मंडल, राधानाथ सोरेन, आदि।
अमित सोरेन, चमन सोरेन, गौरीनाथ कपरदार, महेश रजवार, लालदेव सोरेन, गुणाराम मुर्मू, देवीलाल टुडू, धनेश्वर टुडू, फिरोज, वीरकुंवर मांझी, भुनेश्वर हेंब्रम सहित कई उपस्थित थे।
इसके पूर्व पेटरवार प्रखंड के हद में खेतको एवं चलकरी उत्तरी पंचायत में मंडल टोला सहित गिरीटोला, कब्रिस्तान आदि स्थलों पर योजनाओं की आधार शिला रखी गयी।
175 total views, 1 views today