प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने 8 जनवरी को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 25 लाख की लागत से पीसीसी पथ एवं डायनिंग हॉल का शिलान्यास किया।
शिलान्यास के अवसर पर विधायक ने बताया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में पीसीसी सड़क एवं डाइनिंग हॉल नहीं होने के कारण बच्चों को काफी असुविधा होती थी। जिसको लेकर भवन निर्माण विभाग से अनुशंसा करा कर डाइनिंग हॉल एवं पीसीसी सड़क बनाने का आश्वासन दिया था, जिसका आज शिलान्यास किया गया है। उन्होंने संवेदकों को जल्द से जल्द कार्य करने के लिए आग्रह किया।
इस मौके पर स्थानीय मुखिया बिंदु देवी, जगदीश सिंह, मुन्ना श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि अशोक यादव, पप्पू यादव, मंटू यादव, संतोष यादव, प्रदीप चौधरी, बासु यादव सहित दर्जनों आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे।
156 total views, 3 views today