विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में राजस्व ग्राम ढेढें में स्थानीय विधायक (MLA) ने धान बीज विनिमय केंद्र का उद्घाटन किया।
होसिर पश्चिमी पंचायत के राजस्व ग्राम ढेंढे में 8 जून को गोमियां विधायक ने धान बीज विनिमय केंद्र का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ढेंढे राजस्व ग्राम में धान बीज विनिमय केंद्र के खुल जाने से स्थानीय किसानों को आसानी पूर्वक समय पर बीज लेकर उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसान अगर समय से खेतों में बीज की बुवाई करेंगे तो फसल भी समय पर हो जाएगी। दूसरे प्रदेशों में रोजगार की तलाश में गए हुए लोग इस वैश्विक महामारी के कारण अब अपने घर को लौट आये हैं। वे भी हल-बैल लेकर खेतों में उतर गए हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में बीजों की उपलब्धता होने से इसका सीधा लाभ उन्हें मिलेगा।
विधायक ने कहा कि बीज विनिमय केंद्र के माध्यम से सरकार द्वारा किसानों को सरकारी दर पर उन्नत किस्म का धान बीज दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए बीज को अपने खेत में लगाएं। इससे धान की अच्छी पैदावार होगी। वहीं कृषक मित्र मेहीलाल गोप ने कहा कि 17.75 रुपये प्रति किलो की दर से यहां बीज दिया जायेगा। इसके लिए इच्छुक किसान आवश्यक कागजात केंद्र में जमा कर बीज का उठाव कर लें। मौके पर निवर्तमान मुखिया नन्दू प्रजापति, प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक शंकर यादव, कृषि मित्र सुनील पासवान, चरकु यादव, खुलेश्वर गोप, हरेराम प्रजापति, जेठू गोप, गोपाल गोप, दिनेश गोप, कुंती देवी, नूनवा देवी, गीता देवी, शांति प्रजापति सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
365 total views, 1 views today