प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर के सुप्रसिद्ध लोक सेवा आश्रम में संत स्व.बाबा राम लखन दास की पुण्यतिथि पर आयोजित 84वीं संगीत महासम्मेलन का उद्घाटन 7 अगस्त की शाम बिहार विधान सभाध्यक्ष नंद किशोर यादव ने किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने हरिहरक्षेत्र सोनपुर की भूमि को परस्पर एकता व सद्भावना की भूमि बताते हुए कहा कि यही वह भूमि है जहां शैव और वैष्णव एक मत हुए थे। प्रभु ने यहां स्वयं आकर अपने भक्तों को मोक्ष प्रदान किया था। उन्होंने कहा कि इस भूमि से उनका 60 -61 साल पुराना रिश्ता है। वे बचपन से यहां नाव से आते रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी राज्यवासियों के सुख- शांति और समृद्धि की कामना की।
इससे पूर्व विधान सभाध्यक्ष यादव ने लोक सेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत विष्णु दास उदासीन की उपस्थिति में स्व. संत बाबा राम लखन दास एवं संत रामदास उदासीन के तैल चित्रों पर पुष्प और चंदन अर्पित किया और दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।
संगीत महासम्मेलन के अवसर पर संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा ने विधान सभाध्यक्ष नंद किशोर यादव को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। विधान सभाध्यक्ष ने वरीय अधिवक्ता एवं आश्रम के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा ने सविस्तार रूप से संत बाबा रामलखन दास एवं आश्रम की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा अद्भुत संत थे। उनके द्वारा दिया आशीर्वाद हर किसी को फलीभूत होता था।
मौके पर हरिहर नाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री, अनिल सिंह गौतम, विश्वनाथ सिंह, अधिवक्ता अभय सिंह, सुनील यादव, हरिमोहन यादव, नित्यानन्द सिंह, अशोक कुमार सिंह गौतम (उद्घोषक), तृप्ति नाथ सिंह सहित अनेक गणमान्य मंच पर मौजूद थे।
इस मौके पर लोक सेवा आश्रम के कला मंच पर कार्यक्रम की प्रस्तुति कर कलाकारों ने संत बाबा राम लखन दास को अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। आकाशवाणी दूरदर्शन के प्रोग्राम निर्देशक कलाकार राजकुमार नाहर ने भी अपनी टीम के साथ दोनों संत को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। फिर स्वयं तबला बजाकर दर्शकों की अपने पक्ष में तालियां बटोरी।
606 total views, 1 views today