ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखंड (Jharkhand) न्यायालय के निर्देश पर आगामी 27 फरवरी को होने वाले लोक अदालत के लिए अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्र (Sanjeet Kumar Chandra) की अध्यक्षता में तेनुघाट लोक अदालत भवन में पैनल अधिवक्ता के साथ एक बैठक हुई। जिसमें लोक अदालत की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया।
विधिक सेवा प्राधिकार समिति सचिव चन्द्र ने उपस्थित अधिवक्ताओं को बताया कि लोक अदालत में निष्पादन होने वाले मामले के बारे लोगों को बताएं। जिससे वे 27 फरवरी को न्यायालय आकर अपने मामले का निष्पादन करवा सके। चन्द्र ने उपस्थित अधिवक्ता से भी इस बारे में अपनी राय मांगी। यहां उपस्थित पैनल अधिवक्ताओं ने भी अपने विचार रखे, जिस पर भी अमल किया जायेगा। लोक अदालत में बिजली विभाग, बैंक, वन विभाग, उत्पाद विभाग सहित समझौता के आधार पर छोटे मोटे फौजदारी एवं सिविल मामले का निष्पादन किया जायेगा।
बैठक में पैनल अधिवक्ता महादेव राम, बद्री नारायण पोद्दार, मृत्युंजय कुमार झा, बिरेन्द्र कुमार सहगल, भुवनेश्वर प्रसाद, सुभाष कटरियार, अवध किशोर सिंह, संजय कुमार डे, सुरेश प्रसाद, वकील महतो, मनोज कुमार चौबे, प्रशांत पाल, वेंकट हरि विश्वनाथन, उमेश प्रसाद, नरेश चंद्र ठाकुर, निरंजन महतो, शंकर ठाकुर, सुजीत कुमार जयसवाल, महुआ कारक, मजहरुल हसन, विनोद कुमार गुप्ता, रितेश कुमार जयसवाल, अरुण कुमार प्रसाद, लक्ष्मी कांत प्रसाद, कौशल कुमार आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।
246 total views, 1 views today