प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट (Tenu ghat) व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम (SDJM) सह अनुमंडल विधिक प्राधिकार सेवा समिति के सचिव संजीत कुमार चंद्र (Secretary Sanjeet kumar chandra) ने 10 जनवरी को बताया कि आगामी 30 जनवरी को अनुमंडल के सभी प्रखंडों में लीगल सर्विस सह इंप्रूवमेंट शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें सभी को सरकार के द्वारा मिलने वाली योजनाओं की जानकारियां दी जाएगी।
एसडीजेएम ने बताया कि इसके लिए सभी प्रखंड में जानकारी देने के लिए न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिकृत अधिवक्ताओं की टीम का गठन कर लिया गया है। आगामी 30 जनवरी को सभी प्रखंड में शिविर लगाकर लोगों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की जानकारियां दी जाएगी। जिसके लिए तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के लोक अदालत हॉल में एक बैठक 12 जनवरी को रखी गई है। बैठक में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज तृतीय राजेश कुमार सिन्हा, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, एसीजेएम विशाल गौरव, एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी, बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोमियां, पेटरवार, जरीडीह, बेरमो, नावाडीह, चंद्रपुरा, कसमार के वीडियो एवं सीओ, पैनल अधिवक्ता, पारा लीगल वोलेंटियर्स, एनजीओ सदस्यों के साथ बैठक होगी। जिसमें आगामी 30 जनवरी को होने वाली लीगल सर्विस सह इंप्रूवमेंट्स शिविर की सफलता की तैयारी के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा।
288 total views, 1 views today