ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के सुदूरवर्ती हुरलूंग पंचायत के दर्जनों घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान हेतु कानूनी नोटिस दिया गया है। अगले 15 दिनों के अंदर बकाया भुगतान नहीं करने पर वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को भेजे गये नोटिस में करीब 24000 से लेकर 30000 रुपए तक का बकाया का उल्लेख है। लीगल नोटिस होने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। ज्ञात हो कि इलाका के अधिकतर पुरुष प्रवासी मजदूर हैं और काम करने के लिए महाराष्ट्र, कर्नाटक गए हुए हैं। घर में मात्र महिलाएं एवं अन्य सदस्य है।
इन उपभोक्ताओं में परवा देवी, कुंती देवी, मसोमात सलमा खातून, जुबेर खातून, सजीवन खातून ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद से भेंट कर अपनी आप बीती सुनाई। महमूद तथा राष्ट्रीय जनता दल नेता अरुण यादव उक्त ग्रामीणों को साथ लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता के तेनुघाट स्थित कार्यालय पहुंचे।
झारखंड आंदोलनकारी एवं भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद एवं अरुण यादव ने 9 मार्च को बताया कि जिन ग्रामीणों को बकाया वसूली हेतु कानूनी नोटिस दिया गया है, वे सभी के सभी बीपीएल उपभोक्ता हैं। इनका बिजली बिल लगना ही नहीं है।
किंतु राजस्व वसूली का काम का संचालन करने वाली आउटसोर्सिंग कर्मियों द्वारा भारी अनियमितता किया जा रहा है। महमूद ने कहा कि बीपीएल लाभुकों को सरकार से मिलने वाली रियायत राजस्व में लगे निजी कंपनियां हड़पती जा रही है।
140 total views, 1 views today