ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट प्रेस क्लब में 5 दिसंबर को विश्व स्वयंसेवी दिवस पर इब्तिदा नेटवर्क एवं रूपायनी संस्था द्वारा महिलाओं को कानूनी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में अधिवक्ता पुष्पा हंस और अधिवक्ता मुनमुन कुमारी के साथ वार्ड सदस्य अर्पिता सिन्हा और मंजू कुमारी ने महिलाओं एवं किशोरियों को मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारियां दी।
इस दौरान चर्चा में शामिल करने की कोशिश की गई कि किस प्रकार हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर अपने एवं समाज में हो रहे जेंडर आधारित हिंसा के मुद्दे को रोकने में अपनी भूमिका का योगदान दे सकते हैं।
सभा में मौजूद स्टेकहोल्डर्स का ध्यान इस ओर भी आकर्षित करने की कोशिश की गई कि, कैसे हम एकल महिलाओं को कम आंकते हैं। साथ ही उनके निर्णय क्षमता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन पानी के प्रोग्राम मैनेजर अमृतांजलि ने किया। सभा का समापन इस प्रण के साथ किया गया कि जेंडर आधारित हिंसा मुक्त समाज बनाने में सब एक कड़ी की तरह काम करेंगे और अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम में संस्था सचिव डॉ सी ए कुमार, काजल कुमारी, पूजा कुमारी, अर्चना कुमारी सहित कई अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
369 total views, 1 views today