ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति द्वारा गोमिया प्रखंड के साड़म पंचायत में ग्रामीणों को कानूनी जानकारी दी गई।
उक्त जानकारी समिति के सचिव सह तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम दीपक कुमार साहू (SDJM Deepak Kumar Sahu) ने देते हुए बताया कि नालसा, झालसा एवं बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार अनुमंडल के सभी प्रखंडों के पंचायतों में आजादी के 75वे महोत्सव पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
यह कार्यक्रम 14 नवंबर तक चलाया जाएगा। जिसमें 13 अक्टूबर को पैनल अधिवक्ता सुभाष कटरियार एवं पारा लीगल वालंटियर ज्योति माला सिन्हा द्वारा गोमियां प्रखंड के साड़म पंचायत क्षेत्र में नागरिकों को कानूनी सहायता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गयी।
जिसमें अधिवक्ता सुभाष कटरियार और पीएलवी ज्योति माला सिन्हा ने रहिवासियों को मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य के बारे में बताया। साथ हीं लोक अदालत में होने वाले मुकदमों के निष्पादन पर विस्तृत जानकारी दी।
अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम साहू ने बताया कि अनुमंडल के विभिन्न्न प्रखंडों में विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें वक्ताओं द्वारा कानूनी जानकारी दी जाएगी। जागरूकता शिविरों में न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं पारा लीगल वालंटियर उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि आगामी 14 नवंबर तक बेरमो अनुमंडल के कसमार, पेटरवार, गोमियां, बेरमो, नावाडीह सहित सभी प्रखंडों में गांव गांव जाकर लोगों को कानूनी जानकारी दी जाएगी।
275 total views, 1 views today