प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। झालसा एवं प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Pradeep Kumar srivastava) के निर्देशानुसार 26 जनवरी को गणतंत्रता दिवस (Republic day) के अवसर पर तेनुघाट जेल में एक ऑनलाइन जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा व्यवहार न्यायालय तेनुघाट से किया गया।
तेनुघाट जेल में आयोजित इस ऑनलाइन (Online) या आभासी जेल अदालत में वादो के निष्पादन हेतु बेंच का गठन किया गया था। जिसमें एसडीजेएम दीपक कुमार साहू, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अमित आकाश सिन्हा मौजूद थे। उक्त जेल अदालत में वादो के निष्पादन के लिए एक भी आवेदन नही दिया गया था।
इसलिए एक भी मामलों का निष्पादन नहीं हुआ। साथ ही तेनुघाट जेल में एक आभासी या ऑनलाइन विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन व्यवहार न्यायालय तेनुघाट से वीडियो कॉन्फ्रंसिंग के माध्यम से किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम (Program) में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक प्राधिकार सेवा समिति के सचिव दीपक कुमार साहू के द्वारा तेनुघाट जेल के बंदियो को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गयी। आगे बंदियों को अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी देते हुए कहा गया कि जहां आपका अधिकार है वहीं कर्तव्य भी है।
जिस प्रकार रोड पर चलना आपका अधिकार है, वहीं रोड के बाएं ओर चलना आपका कर्तव्य है। इसलिए आप अपने अधिकार के साथ साथ कर्तव्यों का भी पालन करते हैं तो आपको कभी भी परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा। साथ ही दहेज उत्पीड़न एवं मोटरयान दुर्घटना के बारे में जानकारियां दी गई। बंदियों को जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
उपस्थित प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अमित आकाश सिन्हा ने बंदियों को बताया कि आप अपने को सुधार कर जेल से बाहर निकले, ताकि बाहर निकालने के बाद आप दूसरों को गलत काम करने से रोके। मौके पर जेल अधीक्षक अनिमेष चौधरी, प्रभारी जेलर नीरज कुमार, विजय कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे।
627 total views, 1 views today