फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। झारखंड राज्य (Jharkhand state) विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के निर्देशानुसार 12 मार्च को ग्राम विधिक देख रेख एवं सहायता केन्द्र जैना द्बारा मध्य विधालय बांधडीह में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पीएलवी निलू कुमारी प्रियदर्शी ने डालसा के निर्देश पर वर्ग 8 के छात्र- छात्राओं के बीच बाल- विवाह पर रोक लगाने, बाल श्रम, डायन प्रथा, मानव तस्करी आदि पर रोक लगाने की कानूनी जानकारी दी।
जागरूकता शिविर में विधालय बांधडीह के प्रधानाध्यापक शालिराम विश्वकर्मा, शिक्षक शशिभूषण प्रसाद, अरविन्द तर्क, अनुपमा एलिस गाड़ी, राजेश कुमार, ज्ञान रंजन, दिलीप दिगार सहित छात्र छात्राएं एवं गणमान्य ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
240 total views, 1 views today