प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। नालसा, झालसा तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आजादी के 75वे वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत 11 नवंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कसमार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
पंचायतो में अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के पैनल अधिवक्ता सुजीत कुमार जयसवाल और पीएलवी रूबेदा खातून द्वारा मोबाइल वैन के साथ घर-घर घूम कर नागरिकों को संविधान द्वारा उनको प्रदत्त कानूनी सहायता,आदि।
उनको पाने के तरीके, मूल अधिकारों सहित अन्य अधिकार, कर्तव्य, नालसा एवं झालसा द्वारा उनकी सहायता हेतु प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
अधिवक्ता सुजीत कुमार जयसवाल ने रहिवासियों को दहेज प्रथा, अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जानकारियां दी। मौके पर ग्रामीणों के बीच पर्चा का वितरण किया गया। उक्त आशय की जानकारी बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम दीपक कुमार साहु ने दी।
255 total views, 1 views today