ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रिम कोर्ट झारखंड (Jharkhand) उच्च न्यायालय एवं बोकारो प्रधान जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Judge Pradeep Kumar shriwasshri) के निर्देशानुसार तेनुघाट उपकारा में 21 फरवरी को सजायाफ्ता बंदियों के लिए पैनल अधिवक्ताओं के साथ कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उपकार आ में ऐसे बंदियों की छानबीन की गई जिन्हें न्यायालय के द्वारा सजा दी जा चुकी हैं। साथ हीं वे आधे से ज्यादा सजा काट चुके हैं।
उपकारा के अनुसार ऐसे बंदियों में आतिश कुमार, मुख लाल महतो उर्फ मोछू, मोहम्मद अख्तर, थानु महतो एवं लालू सिंह शामिल हैं। जिन्हें भिन्न-भिन्न न्यायालय के द्वारा सजा दिया गया है। उपरोक्त कैदी आधा से ज्यादा सजा जेल में गुजार चुके हैं। इसकी जानकारी उच्च न्यायालय को भेजी जाएगी। उच्च न्यायालय के द्वारा इन बंदियों के लिए संबंधित न्यायालय में प्री मैच्योर रिलीज है अथवा आवेदन दिया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चंद ने बताया कि आयोजित कानूनी जागरूकता शिविर में तेनुघाट जेल अधीक्षक अनिमेष चौधरी, जेलर अरुण कुमार शर्मा, अधिवक्ता रितेश कुमार जयसवाल, मो साबीर एवं शैलेश कुमार सिन्हा मौजूद थे।
343 total views, 1 views today