महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी अभियान के तहत वाम दलों की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देश में लगातार बढ़ते महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी अभियान के तहत 29 मई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार स्थित शफीक स्मृति भवन में बेरमो के वामदलों की संयुक्त बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीपीएम नेता भागीरथ शर्मा ने की।

बैठक में सीपीआई, सीपीएम, भाकपा माले, जेसीडीआर (झारखंड काउंसिल फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स) समेत वाम दलों के कई नेता उपस्थित थे। बैठक में वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा की महंगाई प्राकृतिक या आपदा की नहीं बल्कि कॉरपोरेट परस्त नीतियों की देन है।

महंगाई के द्वारा कृत्रिम अभाव पैदा कर ग्रामीण गरीबों और मजदूरों को आर्थिक रुप गुलामों की तरह कमजोर बनाने की साजिश की जा रही है। वक्ताओं द्वारा कहा गया कि बेकारी की समस्या ने देश के करोड़ो युवाओ के जिंदगी को अंधेरे में धकेल दिया है।

कहा गया कि वर्तमान सरकार द्वारा देश में उन्माद फैलाने की राजनीति हो रही है। केंद्र सरकार से वाम पार्टियों ने मांग की है कि बेलगाम महंगाई, रसोई गैस, पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मूल्यवृद्धि पर प्रभावी ढंग से रोक लगाया जाए। साथ ही देश की जनता पर लगाए गए सभी सरचार्ज एवं वैट वापस लिए जाय।

मांग किया गया कि इनकम टैक्स के दायरे से बाहर सभी परिवारों को 7500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता की गारंटी दिया जाए। इस अवसर पर सर्वस्ममति से निर्णय लिया गया कि देशव्यापी चल रहे इस आंदोलन के तहत 31 मई को बोकारो थर्मल झारखंड चौक (Bokaro Thermal Jharkhand Chowk), 1 जून को जरीडीह बाजार झंडा चौक, 2 जून को फुसरो पुराना वीडियो ऑफिस, 3 जून को जारंगडीह चौक तथा 4 जून को कथारा चौक में नुक्कड़ सभा कर आम जनता को जागरूक किया जाएगा।

मौके पर सीपीआई के चंद्रशेखर झा, सुजीत कुमार घोष, मो शाहजहां, ब्रजकिशोर सिंह, भीमसेन सिंह, अमृत महतो, सीपीएम के भागीरथ शर्मा, विजय कुमार भोई, मनोज पासवान, भाकपा माले के विकास कुमार सिंह, रघुवीर राय, एमपी गुप्ता, जवाहर लाल, रंजीत पांडेय के अलावे जेसीडीआर (झारखंड काउंसिल फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स) के आलोका कुजूर, अलका मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 328 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *