किसान-मजदूर विरोधी केंद्रीय बजट के खिलाफ वामपंथी दलों ने की सभा

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। केंद्र सरकार के किसान-मजदूर विरोधी केंद्रीय बजट के खिलाफ भाकपा माले, भाकपा एवं माकपा द्वारा निकाला गया जिला स्तरीय जत्था 20 फरवरी को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के गांधी चौक पहुंचा। जत्था का स्वागत वामपंथी दलों के नेताओं को माला पहनाकर स्थानीय नेताओं ने किया।

मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता एसएफआई समस्तीपुर जिलाध्यक्ष नीलकमल यादव तथा संचालन भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। सभा को माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो, भाकपा नेता रामप्रीत पासवान एवं भाकपा माले के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के बजट को जनविरोधी बताया।

उन्होंने 2 सौ खरबपतियों पर 4 प्रतिशत टैक्स लागू करने, सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने, मनरेगा में 50 प्रतिशत राशि बढ़ाने, सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक लगाने, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला एवं बाल विकास के लिए आवंटन राशि में वृद्धि करने की मांग की।

मौके पर भाकपा माले के मनोज कुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुरेश साह, मो. एजाज, महेश्वर शर्मा, सुलेखा कुमारी, राजदेव प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, भूषण प्रसाद साह, भाकपा के मो. मुन्ना, रामबृक्ष राय, मो. अलाउद्दीन, मो. उस्मान, माकपा के सत्यनारायण सिंह समेत बड़ी संख्या में वामपंथी कार्यकर्ता उपस्थित थे। किसान महासभा के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभा समाप्त किया।

 47 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *