मोदी सरकार के खिलाफ वाम मजदूर संगठन ने निकाला विरोध मार्च

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में ललपनियाँ में केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ वाम मजदूर संगठन ने विरोध मार्च निकाला। नेतृत्व एक्टू सचिव सुंदर प्रसाद यादव (Sundar Prasad Yadav) कर रहे थे।
झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन एक्टू शाखा टीटीपीएस ललपनियाँ द्वारा 15 फरवरी को एक्टू केंद्रीय कमेटी के आवाहन पर मोदी सरकार के श्रम कानूनों को खत्म करने और मजदूरों के 12 घंटे के काम का अवधी लागू करने आदि सवालों को लेकर ललपनियाँ में विरोध मार्च निकाला गया। इस अवसर पर एक्टू के सचिव सुंदर प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी सरकार लगातार श्रम कानूनों में संशोधन कर मजदूर वर्ग पर कुठाराघात हमला कर रही है। पूर्व में बने श्रम कानूनों में संसोधन कर मजदूरों के अधिकारों को समाप्त किया जा रहा है। इस कारण एक्टू के केंद्रीय कमेटी द्वारा पूरे देश में मजदूरों के सवालों को लेकर उनके समर्थन में जोरदार अभियान चलाया जा रहा है, जिससे हमारी यूनियन इसे सफल करने में सार्थक पहल कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मजदूरों एवं किसान आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है, जिसे पूरा देश देख रहा है। मजदूरों द्वारा सफलता हासिल करने तक संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर उमेश राम, बाबू चंद मांझी, सामूदास मुंडा, नवीन नायक, मोहन प्रसाद आदि उपस्थित थे।

 268 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *