बामपंथी समेत धर्मनिरपेक्ष पार्टियों व् सामाजिक संगठनों ने किया राजभवन मार्च
एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष पार्टियों, विभिन्न जनसंगठनों, सामाजिक संगठनों, सिविल सोसाइटी की ओर से फादर स्टेन स्वामी की हिरासत में हुई मौत के जिम्मेदार व्यक्तियों को सजा देने, युएपीए कानून रद्द किए जाने और सामाजिक तथा राजनीतिक बंदियों की रिहाई की मांग को लेकर 15 जुलाई को राजभवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया।
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह गाईडलाइन का पालन करते हुए झारखंड की राजधानी रांची जिला स्कूल मैदान से मार्च निकाला गया। राजभवन पर आयोजित सभा की अध्यक्षता सोशल एक्टिविस्ट दयामनी बारला तथा संचालन माले के मुनेश्वर केवट कर रहे थे। राजभवन पर भी सामाजिक दुरी का पालन किया गया।
जबकि राजभवन मार्च में माकपा के पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉ बृंदा करात, भाकपा माले बगोदर विधायक कॉ विनोद कुमार सिंह, माकपा के प्रकाश विप्लव, सीपीआई नेता महेंद्र पाठक, भाकपा नेता सह एडवोकेट अब्दुल कलाम रसीदी, अजय सिंह, माले के जनार्दन प्रसाद, सुभेंदु सेन, राजद के अशोक यादव, आदिवासी अधिकार मंच के प्रफुल्ल लिंडा, सुखनाथ लोहरा, सीटु के मिथलेश सिंह,
झारखंड राज्य (Jharkhand state) किसान सभा के विरेन्द्र सिंह, झारखंड राज्य किसान सभा सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, सोशल एक्टिविस्ट अलोका कुजूर, एसयुसीआई के संतोष मंडल, पिंटु पासवान व अन्य शामिल थे।
236 total views, 1 views today