एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो चार नंबर स्थित सामुदायिक भवन में 16 सितंबर को सीपीएम बेरमो लोकल कमिटी द्वारा श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। सभा में सीपीएम के अखिल भारतीय महासचिव सीताराम येचुरी को वामपंथी व जनतांत्रिक दलों ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजली दी।
सीपीएम बेरमो लोकल कमिटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजली सभा में सीपीएम, सीपीआई, माले तथा कांग्रेस की ओर से श्रद्धांजली दी गई। नेताओ में मुख्य रूप से सीपीएम के कॉमरेड रामचंद्र ठाकुर, कॉ भागीरथ शर्मा, सीपीआई के कॉ चंद्रशेखर झा, कॉ लखन लाल महतो, माले के कॉ रघुवीर राय, कॉ विकास सिंह, कांग्रेस के गोप और सुकुमारन शामिल थे।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वाम नेताओ ने कहा कि दिवंगत सीताराम जैसे महान शख्सियत का निधन न केवल भारत बल्कि पुरे दुनिया के मजदूर- किसान मेहनतकश अवाम के लिए अपूरणीय क्षति है। जिसकी भरपाई बहुत ही कठिन है। कहा कि उनके जैसे विलक्षण छात्र और विलक्षण राजनेता, विचारक, चिंतक व लेखक विरले ही जन्म लेते हैं।
सभा को उपरोक्त के अलावा सीपीएम के मनोज पासवान, कमलेश गुप्ता, रेणु दास, पंकज कुमार महतो, श्याम नारायण सतनामी ने भी संबोधित करते हुए दिवंगत कॉ सीताराम येचुरी के योगदानों पर प्रकाश डाला।
अध्यक्षता सीपीएम के कॉ श्याम बिहारी सिंह दिनकर, संचालन सीपीएम के ही विजय भोई जबकि धन्यवाद ज्ञापन मनोज पासवान ने किया। श्रद्धांजली सभा में भारी बारिश के बावजूद दर्जनो वाम दल समर्थक शामिल हुए।
59 total views, 1 views today