ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके में स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल ने पूर्व में यहां अध्ययनरत जेपीएससी में पास हुए अपने विधार्थियों का सम्मान सामारोह आयोजित कर सम्मानित किया।
विद्यालय में आए जेपीएससी (JPSC) की छात्र-छात्राए सावित्री कुमारी, दुर्गा कुमार और बबलू साव को बुके और शाल ओढ़ा कर विधालय प्रबंधक नीरज कुमार सिन्हा एवं नीलम बक्सी ने सम्मानित किया।
इस संबंध में विद्यालय प्रबंधक सिन्हा ने बताया कि यह हमारे लिये गर्व की बात है कि हमारे विधालय के छात्र-छात्राए जेपीएससी में सफलता पाये और विधालय का नाम रोशन किये।
स्वागत समारोह में विद्यालय के प्राचार्य अमर प्रसाद, अभिषेक खन्ना, अनिता नारीक, सुनील दास गुरु, नीरा सहगल, कुंती कुमारी, मनोज कुमार सिन्हा, स्वरूप सहाय, पंकज कुमार सिन्हा, कृतिका कुमारी, कृति जैन, मुकेश कुमार सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
201 total views, 1 views today