प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर(बिहार)। कोरोना काल (Corona era) हो अथवा बाढ़ की विभिषिका अबतक सामाजिक सरोकारो में पदमा फाउंडेशन (Padma Foundation) व् सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट अग्रणी भूमिका का निर्वाह करती रही है। उक्त जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल कुमार (Chairman Anil Kumar) अनल ने दी।
अनल ने बताया कि 15 नवम्बर को रम्भा चौक कन्हौली विष्णुदत्त मुज़फ्फरपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत योजना से प्रभावित हो कर महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयासरत पदमा फाउंडेशन एवं सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट और बिहार एवं बिहार से बाहर कार्यरत केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के सहयोग से दो सिलाई मशीन दान कर अभिनव आत्म निर्भर सह स्वावलंबन केंद्र की स्थापना की गई। यहाँ उपस्थित बच्चों एवं महिलाओं के बीच लड्डू का वितरण किया गया। इस अवसर पर छवि कुमार ठाकुर, सीताराम राय, अरुण कुमार, यशराज, सुनील कुमार सुमन, नरेश साह, ललन सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद रहे।
350 total views, 1 views today