बाजार में बंद कराने उतरे कई दलों के नेता व कार्यकर्ता

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। संयुक्त मोर्चा के द्वारा आयोजित भारत बंद का बेरमो में मिला- जुला असर देखने को मिला।

संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) के समर्थन में तमाम संयुक्त गठबंधन कांग्रेस कार्यकर्ता, झामुमो, राजद, सीपीआई, सीपीएम व भाकपा माले सहित सभी विपक्षी दलों ने किसान की मांग को लेकर किसान समर्थन में बाइक रैली निकाल कर, सड़क जाम कर आंदोलन किया।

जानकारी के अनुसार 27 सितंबर को भारत बंद को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल के द्वारा घूम कर बोकारो जिला के हद में बेरमो का हृदयस्थली फुसरो बाजार को बंद करवाया।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार के गलत नीतियों के विरुद्ध जनमानस एकजुट हो गया है। कहा गया कि यह सरकार जो किसान पूरे देश को अनाज उपजा कर देती है उस पर दमनकारी नीति अपना रखी है। इसे भारत की जनता माफ नही करेगी।

कहा गया कि आज के बंदी में दुकानदारों ने किसान के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखी है। मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, आर उनेश, भोलू खान, मदन महतो, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, श्रीकांत मिश्रा, आबिद हुसैन, ललन रवानी,आदि।

साधु बाउरी, बैजनाथ महतो, कैलाश ठाकुर, दीपक महतो, गोवर्धन रविदास, जितेंद्र दुबे, जवाहर लाल यादव, भीम महतो, राजू भूखिया, दिलीप सिंह, लिलधारी गुप्ता, इमरान खान, ललन सिंह, विश्वनाथ रजवार, मनोज सिंह, जयनाथ मेहता, जसीम रजा आदि उपस्थित थे।

 197 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *