प्रहरी संवाददाता/मुंबई। पवई के नॉलेज हब इंग्लिश स्कूल द्वारा अपना दूसरा वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। फिल्टर पाड़ा में स्थित ब्राइट एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा संचालित इस स्कूल में अनुभवी शिक्षकों की टीम है।
पवई परिसर के सामाजिक हॉल में आयोजित पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान, लेखन, डिक्टेशन, चित्रांकन, गायन, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कॄत किया गया। स्कूल की प्रधानाध्यापक आयशा सिद्दीकी ने बताया कि वार्षिकोत्सव के जरिए स्कूली विद्यार्थियों को अनेक प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने का उद्देश्य उनके अंदर शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं प्रोत्साहन पैदा करना है।
गौर करने बात यह है कि ऐसे कार्यक्रम से अभिभावकों के अंदर भी शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं जिम्मेदारियों का एहसास होता है। स्कूल के संस्थापक अनीस खान का मानना है कि शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन और विकास हो किया जा सकता है।
यदि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो हमें देश में शत-प्रतिशत साक्षरता लाना होगा। मुंबई कांग्रेस के सचिव सैयद अयूब ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रारंभिक शिक्षा मिलने से उनके आगे का रास्ता सरल हो जाता है इसलिए अभिभावकों को अभी से ही उनकी शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है।
इस अवसर पर अल-रहमान स्कूल के अध्यक्ष अब्दुर्रहमान अंसारी, एजु ग्रोथ ट्रस्ट के अध्यक्ष अली अहमद, मुंबई महानगरपालिका के सेवानिवॄत्त सहायक मनपा आयुक्त के.एस.गायकवाड़, आजाद हॉकर्स यूनियन की महासचिव सलमा शेख, आईआईएम मुंबई के राजभाषा अधिकारी आफताब आलम, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष यादव, आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Tegs: #Leaders-and-educationists-reached-the-annual-function-of-knowledge-school
404 total views, 1 views today