गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने 17 नवंबर को वैशाली जिला के हद में बलिगांव निवासी दिवंगत दारोगा प्रभात रंजन के परिजनों से मुलाकात कर उनके परिजनों को सांत्वना दिया। उन्होंने राज्य सरकार से शहीद दारोगा की पत्नी को सरकारी नौकरी व् एक करोड़ मुआवजा देने की मांग की।
जानकारी के अनुसार बलिगांव दौरे के क्रम में नेता प्रतिपक्ष सिन्हा के साथ भाजपा के स्थानीय विधायक लखेन्द्र पासवान, लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह के साथ स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता काफी संख्या में थे।
विदित हो कि वैशाली जिला निवासी दरोगा प्रभात रंजन की बीते 14 नवंबर को ड्यूटी के दौरान जमुई में बालू माफिया द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। सूचना के बाद नेता प्रतिपक्ष सिन्हा ने मृत दारोगा के परिजनों से मिलने के बाद कहा कि आज उनके परिवार से मिलकर उनका दुःख बांटा। साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के इस गुंडाराज में न पुलिस न बिहार की जनता सुरक्षित हैं। अगर यहां कोई सुरक्षित है तो सत्ता के लोग और सत्ता संरक्षित माफिया और अपराधी। उन्होंने कहा कि सरकार की मिलीभगत से बालू माफिया का मनोबल बढ़ा हुआ है, क्योंकि बालू माफिया को खनन पदाधिकारी का संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि 24 घंटे में अपराधी को पकड़ने का दावा कर आज 96 घंटे तक पुलिस का हाथ खाली हैं। यह क्या संकेत करता है? उन्होंने नीतीश सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और प्रभात रंजन की धर्मपत्नी को सरकारी नौकरी सरकार से देने की मांग की है।
391 total views, 1 views today