राज्य की विधि व्यवस्था चौपट, केंद्र सरकार करे हस्तक्षेप-विजय शंकर नायक

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। अब झारखंड में दिन दहाड़े लूट, हत्या, छिनतई, बलात्कार होना आम बात हो गया है। राज्य की विधि व्यवस्था चौपट हो गयी है। केंद्र सरकार तुरंत संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करे, ताकि राज्य में विधि व्यवस्था बना रहे।

उक्त बातें संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व् झारखंड प्रभारी विजय शंकर नायक ने 13 जून को कही। वे पंचवटी ज्वेलर्स को अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूटे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन द्वारा प्रदेश में विधि व्यवस्था और अपराध पर समीक्षा बैठक की जाती है। उसके दूसरे दिन हीं राज्य की राजधानी रांची में अपराधियों द्वारा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र पंडरा में एक सोने चांदी की दुकान पर धावा बोलकर लाखों के जेवरात लूट कर फरार हो जाते हैं। यह इस बात का संकेत है कि राज्य में अब विधि व्यवस्था फेल हो गई है।

केंद्र सरकार को तुरंत हस्तक्षेप कर इस दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि राज में विधि व्यवस्था बना रहे और कानून का राज स्थापित हो सके। जनता अमन, चैन, शांति एवं भयमुक्त होकर रह सके।

नायक ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी रांची में अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की है। पंडरा ओपी स्थित आईटीआई बस स्टेंड के सामने अपराधियों ने पंचवटी ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया है। पंडरा ओपी थाना क्षेत्र के इटकी रोड स्थित बजरा में दो की संख्या में आये अपराधियों ने पंचवटी ज्वेलर्स में जमकर लूटपाट किया और शॉप में रखे आभूषण को लेकर अपराधी फरार हो गये।

नायक ने कहा कि उस क्षेत्र मे भीड़ भाड़ और बस स्टैंड होने के कारण लगातार पुलिस गश्त की व्यवस्था के लिए चलंत पुलिस गश्ती रहती है। सबसे चिंताजनक विषय और घोर आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस की तैनाती जहां अधिक होती है, उसी क्षेत्र मे लूट, डकैती और हत्या की बारदात हो रही है। आज की भी घटना लगभग उसी परिस्थिति में हुई है।

 96 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *