प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित सोनू सूद फैंस एसोसियेशन के सदस्यों ने 30 जुलाई को स्थानीय कम्यूनिटी पुलिस सभागार में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सोनू सूद के जन्मदिन पर मानव सेवा का सामूहिक संकल्प लिया।
इस अवसर पर युवा गीतकार अजय कुमार द्वारा सोनू सूद पर लिखित पुस्तक मैं तो मसीहा ही कहूंगा का लोकार्पण किया गया। समारोह में गीत-गवनई का भी दर्शकों ने आनंद लिया।इस मौके पर कम्यूनिटी पुलिस के संयोजक राजीव मुनमुन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सोनू सूद के जीवन से प्रेरणा लेकर युवा शक्ति को समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए।
गीतकार अजय कुमार ने कहा कि कोरोना काल में जब मानवता कराह रही थी तब देश के जिन सपूतो ने देश के भीतर मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया उनमें बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता सोनू सूद की भूमिका सबसे अग्रणी दिखी। उन्होंने कहा कि किसी समाज सेवक की पहचान तभी होती है जब मानवता प्राकृतिक आपदाओं के कारण संकट से घिरी होती है। ऐसे अवसर पर ही प्रत्येक मनुष्य को अपना मानव धर्म निभाना चाहिए।
उक्त समारोह में गीतकार अजय कुमार द्वारा लिखित पुस्तक मैं तो मसीहा ही कहूंगा का लोकार्पण कम्यूनिटी पुलिस के संयोजक राजीव मुनमुन, गीतकार अजय कुमार, एसोसियेशन के साहित्य कुमार, साहिल कुमार, लाला कुमार, अनमोल कुमार, नीलम देवी, मीरा देवी, बबली देवी, विजय कुमार राय आदि ने किया। इस मौके पर प्रसिद्ध साहित्यकार सुरेन्द्र मानपुरी भी उपस्थित थे। मौके पर केक काटकर सोनू सूद फैंस एसोसियेशन सदस्यों द्वारा अभिनेता सोनू सूद का जन्म दिवस मनाया गया।
178 total views, 1 views today