देशव्यापी अभियान का शुभारंभ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’

ड्रोन तकनीक के जरिये कृषि क्षेत्र में पहुंचे आरसीएफएल का नैनो यूरिया

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा देशव्यापी अभियान ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्घघाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा दिनांक 15 नवंबर 2023 को जनजाति गौरव दिवस के औचित्य पर जिला खूंटी, झारखंड से किया गया।

यह अभियान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, कृषि मंत्रालय और उर्वरक विभाग के विशेष सहभाग से भारत सरकार के अधीन विभिन्न मंत्रालयों के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है। उपरोक्त अभियान का उद्देश्य आम जनता को केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न जनोन्मुखी योजनाओं की जानकारी देना है।

इसके साथ ही उन्नत ड्रोन तकनीक के माध्यम से कृषि क्षेत्र में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं अन्य सूक्ष्म पोषक उर्वरकों के छिड़काव के साथ-साथ उर्वरकों के संतुलित प्रयोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। इस अभियान की पहल भारत के सभी आदिवासी जिलों से शुरू की गई है और 24 जनवरी 2024 तक संपूर्ण देश में क्रियान्वित की जाएगी।

Tegs: #Launch-of-narionwide-campaign-vikas-bharat-sankalp-yatra

 355 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *