प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में इंडियन बैंक शाखा की ओर से 14 फरवरी को बैंकिंग कोरेस्पोंडिंग का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बारकेंदुवा स्थित पंचायत सचिवालय में बीसी व्यवस्था का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बीसी बतौर ग्रामीण महिला श्रीमती कुमारी को पदस्थापित किया गया। बताया जाता है कि बैंक शाखा द्वारा बीते कई माह प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
इस अवसर पर बैंक प्रबंधक सुशील हांसदा ने बताया कि अंगवाली दक्षिणी पंचायत के खाताधारियों की परेशानी को देखते हुए ऐसा किया गया है। बता दें कि, इस ज्वलंत समस्या से संबंधित बीते कुछ महीने पूर्व ‘जगत प्रहरी’ में समाचार भी प्रकाशित किया गया था। इसके बाद बैंक प्रबंधन हरकत में आयी है।
मौके पर पंसस जीतलाल सोरेन, बीसी श्रीमती कुमारी, महिला समूह की तालिका देवी, रोजगार सेवक मो. शफीक आलम, बहामुनी, राजेंद्र मरांडी सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
137 total views, 1 views today