प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी दिवंगत कुमार अनंत मोहन सिन्हा की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई।
इस मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने 29 अप्रैल को उनके निवास स्थान पर जाकर उनके फोटो पर फूल माला अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि दिवंगत कुमार अनंत मोहन सिन्हा की भरपाई कर पाना बहुत ही मुश्किल है।
वह हर किसी के सुख दुख में शामिल होते थे और सभी के समस्याओं को सुनकर हमेशा उसकी समस्याओं का निराकरण करने की कोशिश करते थे। आज भी आमजन जब उनको याद करते हैं तो आंखों में आंसू छलक पड़ते हैं । दिवंगत सिन्हा की पत्नी रेखा सिन्हा ने बताया कि उनकी जगह ले पाना तो बहुत मुश्किल है।
हमेशा उनकी याद सताती रहती है। मगर हमारी पुत्री रिथि विश्वनाथन, पुत्र वेंकट हरि विश्वनाथन, मिक्की विश्वनाथन, गोपाली विश्वनाथन और भगना रमेंद्र कुमार सिन्हा हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं । साथ ही हमारा नाती पोता सहित पूरा परिवार हमारे बीच होता है, जिससे मैं प्रसन्न रहता हैं।
पुण्यतिथि के अवसर पर पूनम सिन्हा, शालिनी सिन्हा, सुजाता प्रसाद, ममता कटरियार, विभा सिन्हा, अनीता सिन्हा, जया सिन्हा, आर्या अरुण, बिन्नी अनंत, श्रुति कुमारी, रितिक अनंत, शंकु कुमार, डुग्गू कुमार, अजय अम्बष्ट, प्रताप कुमार आदि मौजूद थे।
247 total views, 2 views today