ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। स्वर्गीय कुमार आनंद कुमार सिन्हा मेमोरियल क्रिकेट मैच के उद्घघाटन मैच में 15 नवंबर को छपरगढ़ा ने दर्ज की अपनी जीत।
मैच में हार और जीत होती है एक टीम हारता है दूसरा जीतता है। मगर हार से निराश नहीं होना चाहिए हारने वाला ही मेहनत करता है और वह फिर दूसरी बार जीत जरूर हासिल करता है।
उक्त बातें तेनुघाट पंचायत (Tenu ghat Panchayat) की प्रधान रेखा सिन्हा ने तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान में हो रहे स्वर्गीय कुमार अंनत मोहन सिंहा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों को बताया। उद्घाटन मैच में छपरगढ़ा क्रिकेट टीम ने चिनियागढ़ा क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चिनियागढ़ा ने 89 रन बनाए।
जवाबी पारी खेलते हुए छपरगढ़ा की टीम ने 12.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 90 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीता। मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार राहुल कुमार को दिया गया। वहीं दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हथिया पत्थर की टीम ने 127 रन बनाए और चांपी की टीम ने 5 विकेट से मैच जीता लिया। मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार इमरान फरहत को दिया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका अजीत कुमार पांडेय और दीपक यादव ने निभाई। वही स्कोरर की भूमिका राज तथा कमेंटेटर की भूमिका क्रिश झा ने निभाई।
मैच शुरू होने से पहले आयोजनकर्ता, खिलाड़ी एवं मौजूद दर्शकगण ने स्वर्गीय कुमार अनंत मोहन सिन्हा के फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित की तथा 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।
मैच को सफल बनाने में गोपाल जी विश्वनाथन, वीरेंद्र प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव, संजय सिंह, सौरभ सिंह, सत्यम कटरियार, शिवम कटरियार, कोस्तुभ क्रिस, अभिनित नंदन, अनिकेत नंदन, शंकु कुमार, डुग्गू कुमार सहित कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
396 total views, 1 views today