दिवंगत अभिनेता सुनीत दत्त 16 वीं पूण्यतिथि पर याद किये गये

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय फिल्मोधोग के चर्चित फिल्म अभिनेता व निर्माता, निर्देशक सुनील दत्त (Sunil datt)  की 16 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 25 मई को उन्हें मेघदूत रेडियो लिशनर्स क्लब बेरमो (Meghadoot Radio Lishanars club Bermo) की ओर से याद किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित क्लब से जुड़े सदस्यों ने दिवंगत अभिनेता को ऑनलाइन श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।
बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त का निधन 74 वर्ष की आयु में विगत 25 मई 2005 को हुआ था। उन्होंने पहली बार 1955 में ‘रेलवे प्लेटफॉर्म’ में अभिनय कर फिल्मी कैरियर की शुरुआत किया था, जबकि अंतिम अभिनय उन्होंने वर्ष 2003 में पुत्र संजय दत्त के साथ ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में किया था। वर्ष 1964 में फ़िल्म यादें का उन्होंने निर्देशन किया एवं 1968 में बतौर निर्माता फ़िल्म ‘मन का मीत’ बनाया, जिसमें उनका छोटा भाई सोम दत्त बतौर नायक अभिनय किया था। अपने फिल्मी कैरियर में उन्होंने 1957 में मदर इंडिया से लेकर ‘मुझे जीने दो, पड़ोसन, नागिन, जानी दुश्मन, हमराज, वक्त, रॉकी, खानदान, गीता मेरा नाम, मुकाबला, आम्रपाली, प्राण जाए पर वचन न जाये, आखरी गोली, मेहरबान, हीरा, भाई भाई, चिराग, वतन के रखवाले, गौरी, मेरी भाभी, जख्मी, यारी दुश्मनी आदि अनेको फिल्मो में यादगार अभिनय किया है।
दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त को ऑनलाइन श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वालों में लिशनर्स क्लब के उपाध्यक्ष बेरमो से अजित कुमार जायसवाल, विजय कुमार छाबड़ा, उमेश घायल, रामाधार विश्वकर्मा, रांची से नौशाद परवाना, लुधियाना से अध्यक्ष मनजीत कुमार छाबड़ा, वीनू छबड़ा, नैनु छबड़ा, गुजरात से चांदनी पटेल, महाराष्ट्र से सुनैना, दिल्ली से रमेश कुमार सिन्हा आदि शामिल थे।

 316 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *