प्रहरी संवाददाता/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। गोमियां प्रखंड के हद में साड़म रहिवासी बीएसएफ जवान का पार्थिव शरीर 4 नवंबर को उनके पैतृक निवास पहुँचा। जवान को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित रहवासियों द्वारा नम आँखों से अंतिम विदाई दी गयी।
बीएसएफ जवान शिव शंकर तिवारी असम के करीमगंज जिला में सातवीं बटालियन में इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे। बीते 1 नवंबर को पीलिया रोग से ग्रस्त होने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
बीएसएफ के इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में पार्थिव शरीर को कोलकाता से सड़क मार्ग से पैतृक आवास साड़म लाया गया। इंस्पेक्टर यादव के नेतृत्व में जवानों ने मातमी धुन बजाकर एवं हवाई फायरिंग कर गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दियागया। अंतिम विदाई के अवसर पर तिरंगे में लिपटे हुए पार्थिव शरीर को देख रहीवासियों ने नम आंखों से विदाई दी। कोविड-19 के कारण सुरक्षा एवं सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार अपने दल बल के साथ साड़म में तैनात थे।
बीएसएफ जवान तिवारी की असमय मौत पर गोमियां विधायक, गिरिडीह सांसद, पूर्व विधायक माधवलाल सिंह, जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह, भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति, मुखिया राम लखन प्रसाद, भाकपा माले नेत्री शोभा देवी, मुखिया घनश्याम राम, हरनाथ पंडा, सूरज लाल सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है।
विजय कुमार साव/
343 total views, 3 views today