बिहार उद्यमी योजना के तहत 2 लाख सहायता का बंद पोर्टल खुला-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले द्वारा चलाये गये आंदोलन के कारण आमजनों की बड़ी जीत हुई है। मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना अर्थात अत्यंत निर्धन परिवारों को 2 लाख रूपये सहायता राशि मिलने वाला बंद पोर्टल 19 फरवरी से खुल गया है। वर्तमान में आगामी 5 मार्च तक के लिए यह खुल रहा है। आगामी 2 मार्च को महाजुटान से इसे 31 मार्च तक के लिए जारी रखने का दबाव बनाया जाएगा।
उक्त बातें भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि भाकपा माले दलित- गरीबों को गरीबी का आय प्रमाण पत्र दो की मुहिम तेज करेगी। अंचलों में जमा कराये गये आय प्रमाण-पत्र के लंबित आवेदनों का जल्दी निष्पादन करो के नारे लगाते हुए आगामी 2 मार्च को बिहार की राजधानी पटना महाजुटान रैली में जिलावासी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।
माले नेता सिंह ने कहा कि भाकपा-माले के राज्य स्तरीय आंदोलन के दबाव में बिहार सरकार ने 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने के ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल 19 फरवरी से खोलने का आदेश दिया है। यह शुभ संकेत है।
40 total views, 3 views today