जिला खनन विभाग की कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन टीम ने 19 मार्च को जिला के हद में कथारा ओपी क्षेत्र के बांध बस्ती सामुदायिक भवन के समीप छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अवैध कोयला सहित वजन कांटा आदि बरामद किया गया। बरामद कोयला 40 टन से अधिक बताई जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खनन निरीक्षक सीताराम टुडू ने बताया कि लगातार अवैध कोयला खनन तथा अवैध व्यापार की सूचना के आलोक में बोकारो जिला उपायुक्त द्वारा खनन विभाग को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। इसी के आलोक में कथारा ओपी क्षेत्र के बांध बस्ती के समीप सामुदायिक भवन के बगल में खाली जमीन को साड़ियों का घेराव कर अवैध धंधेबाजो द्वारा लगातार यहां से कोयला लोड कर बाहर की मंडियों में भेजे जाने की बात सामने आ रही थी।
जिसका भंडाफोड़ करते हुए टीम ने आज उक्त स्थल पर दबिश दी, जिसमें बड़े पैमाने पर कोयला तथा वजन मशीन बरामद किया गया। टुडू के अनुसार बरामद कोयला 40 टन से अधिक होगा, जिसे कथारा ओपी के माध्यम से कथारा वाशरी के सुपुर्द कर अज्ञात अवैध धंधेबाजो के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कराया गया।
उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में उन्हें कथारा ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक रवि चौरसिया, सहायक अवर निरीक्षक कृष्णानंद पाठक, झारखंड सशस्त्र वाहिनी (जेएपी) के नितेश कुमार, सुशील कुमार, हेमंत साह, चौकीदार, झारखंड पुलिस के जवान का सहयोग रहा। खनन विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
आसपास के रहीवासियों के अनुसार इस अवैध कारोबार में स्थानीय पुलिस का सहयोग शामिल है। रहिवासियों के अनुसार ग्रामीण जब खदान क्षेत्र से कोयला चुनकर अपने घर जलाने के लिए लाते हैं तो स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें अवैध डिपू में कोयला जमा करने का दबाव बनाया जाता है, जबकि इसकी पुष्टि स्थानीय पुलिस नहीं करती है। वहीं जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह के अनुसार अवैध कोयले के कारोबारी किसी हाल में बक्शे नहीं जायेंगे।
खनन विभाग की इस कार्रवाई के बाद से अवैध कोयला कारोबारी जो कल तक बेखौफ इस कारोबार को अंजाम देते रहे है, उनमें भय देखा जा रहा है। ज्ञात हो कि कथारा क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ *जगत प्रहरी* द्वारा लगातार समाचार प्रकाशित किया जाता रहा है। खनन विभाग की इस कार्रवाई ने जगत प्रहरी की मुहिम को बल और खबरों की सच्चाई पर मुहर लगाने का काम किया है।
259 total views, 1 views today