नोवामुंडी कॉलेज में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा लैंग्वेज व् कंप्यूटर लैब का उद्घाटन

शिक्षा व् भाषाई प्रशिक्षण के लिए छात्रों को शहरों जाने की आवश्यकता नहीं-अजीत

भाषा एवं कम्प्यूटर प्रयोगशाला की स्थापना कॉलेज के लिए आवश्यक-पूर्व सासंद

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में स्थित नोवामुण्डी कॉलेज में लैंग्वेज लैब और कंप्यूटर लैब का उद्घाटन एक्सिस बैंक के सीएसआर हेड द्वारा फीता काट कर किया गया।

इस अवसर पर आयोजित स्टेज कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास एवं सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों के सम्मान में प्राचार्य ने बुके और सॉल् देकर अभिनंदन किया। कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। जबकि प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से सभी का अभिनंदन व्यक्त किया।

यहां मुख्य अतिथि सस्टेनेबिलिटी और कैरियर एक्सिस बैंक लिमिटेड एसवीपी अजीत अग्रवाल ने कहा की भाषा प्रयोगशाला और कंप्यूटर लैब केवल एक शुरुआत है, बल्कि कॉलेज के बड़े सपनों की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का वैश्विक महत्व है। पूरी दुनिया डिजिटल युग में प्रवेश कर चुकी है।

झारखंड के इस सुदूर आदिवासी बहुल क्षेत्र में बसे नोवामुण्डी कॉलेज के विद्यार्थियों को अब तकनीकी शिक्षा और भाषाई प्रशिक्षण के लिए अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने छात्रों को समय का सदुपयोग करने और कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाने की प्रेरणा दी।

पूर्व सांसद गीता कोड़ा और टाटा स्टील के महाप्रबंधक अतुल भटनागर ने एक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को साधुवाद देते हुए कहा कि भाषा एवं कम्प्यूटर प्रयोगशालाओं की स्थापना कॉलेज के लिए अत्यंत आवश्यक थी। अब इस क्षेत्र के निर्धन परिवारों के छात्र उच्च स्तरीय तकनीकी और भाषाई शिक्षा के लिए अन्य शहरों में जाने के बजाय अपने ही कॉलेज में इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

कहा गया कि आज की डिजिटल क्रांति में शिक्षा को तकनीक से जोड़ना अनिवार्य हो गया है। कंप्यूटर लैब और भाषा प्रयोगशाला की स्थापना से यहां के छात्र ऑनलाइन लर्निंग, डिजिटल संचार प्रोग्रामिंग एवं अन्य तकनीकी कौशल विकसित कर सकेंगे। जिससे वे रोजगार और उच्च शिक्षा के बेहतर अवसरों के लिए अधिक सक्षम बनेंगे। अतिथियों ने मंच से कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आदिवासी हो नृत्य को देखकर हर्ष व्यक्त किया। नृत्य की प्रस्तुति में मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित गणमान्य को भाव विभोर कर दिया। पूर्व सांसद गीता कोड़ा सहित अन्य अतिथि भी इस नृत्य में थिरक उठे।

मुख्य अतिथि अजीत अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि हमारी संस्कृति की जड़े पर्यावरण से जुड़ी हुई है। हमें इस धरती का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे आधुनिक तकनीक और शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति की विरासत को भी संजोकर रखें। कार्यक्रम के अंत में कुलजिन्दर सिंह ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर एक्सिस बैंक से आए वेग्नेश्वर रामलिंगम, आदित्य अग्रवाल, प्रशांत पांडेय, शोबीत कुमार, सौरव राय, सिपरणा गांगुली, दिव्यांश राय, अविनाश, कुमार अभिषेक, अभिषेक अनुराग, तुलसीदास गनवीर, संदीप केसरवानी सहित दूर दराज से आए मानकी, मुंडा, अभिभावक गण एवं शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्राओं को धन्यवाद दिया।

 53 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *