एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के बहादुरनगर धर्मकांटा से ईमली चौक तक बसे समेत नगर एवं प्रखंड के पोखर के भिंडे पर बसे दलित- गरीब भूमिहीन को पुनः अपना आशियाना हटाने का सीओ सीमा रानी द्वारा नोटीस दिये जाने पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
इसे लेकर 17 जनवरी को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माले प्रखंड सचिव सिंह कहा है कि सरकार द्वारा वासभूमि एवं आवास देने के बाद ही यहां के भूमिहीन सरकारी जमीन खाली करेंगे।
उन्होंने कहा कि भूमिहीन, दलित, गरीबों को उनका आशियाना खाली करने का दनादन नोटीस दिया जा रहा है, जबकि बीघा के बीघा सरकारी जमीन, पोखर की जमीन, मंदीर की जमीन आदि पर कब्जा जमाये दबंग एवं रसुखदार के खिलाफ सीओ का मुंह भी नहीं खुलता है।
माले नेता ने कहा कि पहले दबंग- रसुखदार को बेकब्जा करे अंचल प्रशासन। भूमिहीनों का सर्वे कर उन्हें वासभूमि-आवास दिलाये, कॉलोनी का निर्माण कर भूमिविहीन को दिया जाये। राज्य सरकार नई वास- आवास नीति बनाये।
मौके पर खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि अंचल एवं प्रखंड प्रशासन भूमिहीनों को हटाने से पहले सर्वे कराकर वास- आवास की गारंटी करे, अन्यथा भूमिहीनों के साथ एकताबद्ध होकर भाकपा माले, खेग्रामस आंदोलन करने को बाध्य होगी।
131 total views, 1 views today