एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पुनर्वास की वैकल्पिक व्यवस्था किये बगैर मुर्गियाचक- बहादुरनगर में केशरेहिंद सरकारी जमीन पर पुस्तैनी बसे दलित- गरीब- भूमिहीन परिवार जमीन खाली नहीं करेंगे। उक्त निर्णय 10 फरवरी को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के बहादुरनगर में एक बैठक का आयोजन कर लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता खेग्रामस के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने की। इस अवसर पर मो. एजाज, नीलम देवी, मो. कादीर, सुखिया खातुन, रजनी देवी, मो. रफीक, रजिया देवी, मो. दुलारे, मो. शकील, अर्जुन कुमार आदि ने बैठक में अपने अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस जमीन को सरकार की जरूरत नहीं है। बाबजूद इसके स्थानीय एक भाजपा नेता ने अपने कब्जे की जमीन का रूख खोलने एवं अन्य भूमाफिया द्वारा इस कीमती जमीन पर कब्जा जमाने के लिए हाईकोर्ट में सीडब्ल्यूजेसी 3379/2018 दायर कर जमीन पर बसे दलित- गरीब- भूमिहीन को अंचल प्रशासन का सहारा लेकर हटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि माले उनके मंसूबे को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देगी।
माले नेता सिंह ने कहा कि ताजपुर अंचल प्रशासन पहले तमाम दबंग, रसुखदारों के कब्जे वाली सरकारी जमीन को मुक्त कराकर तमाम दलित- गरीब- भूमिहीन को वास की जमीन, पर्चा, आवास, पहुंच पथ की व्यवस्था कराएं। इसके बाद हीं बसे परिवार खुद सरकारी जमीन को खाली कर देंगे।
बैठक से एक प्रस्ताव पारित कर आगामी 15 फरवरी को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में भाकपा माले द्वारा आयोजित भाजपा भगाओ- देश बचाओ रैली में सभी परिवारों से एक- एक सदस्य भाग लेने का निर्णय लिया गया।
107 total views, 1 views today