गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित जिला समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर 30 नवंबर को भू-समाधान कैम्प आयोजित किया गया। प्रशाशनिक अधिकारियों द्वारा बताया गया कि भू-समाधान कैम्प में भूमि विवाद से सम्बंधित साढ़े पाँच सौ आवेदन प्राप्त हुए। सन्ध्या 4 बजे तक करीव 200 आवेदको की भीड़ लाइन में लगी थी।
जानकारी के अनुसार भू-समाधान कैम्प में जनता से सभी प्राप्त आवेदनों का एक माह में निष्पादन करने का जिलाधिकारी मीणा ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया। साथ हीं आवेदकों से मिलकर जिलाधिकारी ने उनसे स्वयं बातचीत की। उपस्थित फरियादियों ने कैम्प लगाकर सुनवाई करने पर खुशी प्रकट की और जिलाधिकारी के इस कदम का प्रशंसा भी किया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में वैशाली समाहरणालय परिसर (हाजीपुर) में भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों की सुनवायी के लिए एक दिवसीय भू-समाधान कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में जिला के सभी अंचलों से बड़ी संख्या में फरियादि आकर लिखित रूप में अपनी शिकायतों का आवेदन दिये।
लोगो को लगा था कि उनकी समस्याओं पर सुनवाई होगी, लेकिन कैम्प में आये सभी साढ़े पाँच सौ आवेदनो की जिलाधिकारी के द्वारा राजस्व प्रशाखा के संबंधित सभी पदाधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों पर नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
आयोजित कैम्प में जमाबंदी सुधार, दाखिल-खारिज, जबरन दखल कब्जा, मापी, पर्चा, अतिक्रमण एवं अन्य मामलों से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में भी इन्ट्री करा देने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अब आवेदक को दुबारा बुलाने की जरूरत नहीं है।
प्राप्त आवेदनों से संबंधित पदाधिकारी को बुलाकर, बिना बाधा के निष्पादन कराना है। इस कैम्प में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी से लेकर जिले के सभी अंचल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
254 total views, 1 views today