वासेपुर में जमीन कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। मशहूर फिल्म गैँग्स ऑफ वासेपुर के तर्ज पर 12 मई की दोपहर धनबाद के वासेपुर (Dhanbad wase pur) में अपराधियों ने दिनदहाड़े जमीन कारोबारी लाला खान को गोली मारकर हत्या कर दी। 12 मई के दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास जब्बार मस्जिद के पास अपराधियों ने फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया। घटना स्थल पर ही लाला ने दम तोड़ दिया। गोली मारने के बाद अपराधी भागने में कामयाब रहे। घटना के बाद वासेपुर में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी और स्कूल संचालक लाला खान (Lala khan) को चलते-चलते गोली मारी गई। लाला खान अपनी बाइक से जब्बार मस्जिद क्रास कर रहे थे। तभी अपराधी पल्सर बाइक से आए और उनके सिर पर पिस्टल सटा कर गोली मार दी। गोली लगते ही लाला खान जमीन पर गिर पड़े। घटना के संबंध में जब्बार मस्जिद के आसपास के रहिवासियों ने बताया कि घटना को इतनी तेजी से अंजाम दिया गया कि आसपास के लोग कुछ भी समझ नहीं पाए। गोली चलाने वाले पूरी रफ्तार से रेलवे लाइन की तरफ भाग निकले। दो अपराधियों के बाइक पर होने की बात कही जा रही है। जमीन कारोबारी लाला खान वासेपुर नया बाजार के रहने वाले थे। वह स्कूल मदर हलीमा का भी संचालक थे। जानकारी के अनुसार अपराधी एक ब्लू और एक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे। गोली मारकर भागने के दौरान वह धनबाद-गया रेल लाइन तक बाइक से गए। रेलवे लाइन के पास दोनों बाइक छोड़कर फरार हो गए। यहां से संभवतः दूसरी गाड़ी पर सवार होकर निकल गए। घटना के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है।

 494 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *