रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के गर्री पंचायत सचिवालय में 4 मार्च को जिला भू-अर्जन विभाग के अधिकारी द्वारिका प्रसाद बैठा की उपस्थिति में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में भू-अर्जन विभाग द्वारा कई मामलों का निष्पादन किया गया।
जानकारी के अनुसार जिला के हद में बरलांगा से कसमार तक बन रहे सड़क निर्माण में जिसका जमीन गया है उन रैयतों से अंचल से कागजात दुरूस्त कर जल्द जिला भू-अर्जन विभाग में भुगतान के लिए जमा करने के कैंप में निर्देश दिया गया, ताकि समय पर रैयतों को भुगतान में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। कैंप में आए रैयतों से भू-अर्जन विभाग के अधिकारी द्वारिका प्रसाद बैठा ने कहा कि आपसी समझौता कर जमीन संबंधित मामला का निपटारा कर भुगतान लेने की कोशिश करे।
समय पर कागजात नहीं जमा करने वाले का भुगतान का पैसा कोर्ट में जमा करवा देने से बहुत प्रक्रिया से गुजरना होगा। तब जाकर भुगतान ले पाएंगे। इसलिए ऐसा नौबत नहीं आवे, इसके लिए सभी रैयतों को भुगतान की ओर ध्यान देने को कहा।
बताया जाता है कि जिला भू-अर्जन अधिकारी बैठा कि बातों पर कुछ रैयत शिविर में ही जो विवाद चल रहा था, उस जमीन का निष्पादन किया गया। इस शिविर में जिला भू-अर्जन विभाग के अधिकारी बैठा ने राजस्व कर्मी को जमीन संबंधित रिपोर्ट रैयतों को देने का निर्देश दिया, ताकि समय पर उनके दावो का भुगतान हो सके। उक्त शिविर में जिला भू-अर्जन विभाग के बड़ा बाबू रूपेश कुमार सिन्हा, अमीन सरद कुमार महतो, अनुज कुमार, राजस्व कर्मी मदन महतो, संवेदक नरेन्द्र पांडेय, विकास कुमार पांडेय एवं गर्री तथा मंजूरा पंचायत के रैयत शमिल थे।
27 total views, 3 views today