रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। जमीन दाता का सही मुआवजा सही समय पर मिले इसके लिए भू अर्जन विभाग द्वारा कैंप लगाकर जमीन डाटा के कागजातों की जांच की गयी।
जानकारी के अनुसार 28 मार्च को बोकारो जिला के हद में कसमार अंचल परिसर में भू अर्जन विभाग से आमीन अनुज कुमार ने जमीन दाताओं के कागजात की जांच की।
कुछ जगहों की जमीन दाताओं को नोटिस के माध्यम से दावेदारी से संबंधित सभी कागजात जमा करने को कहा गया, ताकि समय पर रहिवासी दावेदारो को इसका भुगतान हो सके। ज्ञात हो कि, सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करना है। इसे लेकर जमीन दाताओं से सही रूप से जमीन के कागजात उपलब्ध कराने की बात कही गई।
जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिला के हद में नेमरा से बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के बहादुरपुर तक पीडब्ल्यूडी के तहत सड़क निर्माण कार्य होना है। सड़क निर्माण कार्य कराने वाले संवेदक द्वारा जमीन सड़क में जाने वाले रहिवासियों से संपर्क कर भू अर्जन विभाग में प्रक्रिया के रूप में लगे हैं, ताकि सही समय पर दावेदारो को मुआवजा राशि मिल सके।
इस संबंध में भू अर्जन विभाग के अमीन अनुज कुमार ने बताया कि जमीन दाताओं की सूची बना ली गई हैं। जल्द हीं नोटिस के माध्यम से सूचित कर मुआवजे की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से एक भी राशि का भुगतान नहीं होगा।
175 total views, 1 views today